नई दिल्ली |हुंडई इंडिया ने अपनी अपकमिंग सेडान “ऑरा” पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर हुंडई डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। कार की डिलीवरी 21 जनवरी को इसकी लॉन्च के बाद से शुरू होगी। हुंडई ऑरा में बीएस6 नॉर्म्स वाले कुल तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इनमे दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इस सेडान कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और हुंडई वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (10 पीएस/172एनएम) मिलेगा। हालांकि, इस टर्बोचार्ज्ड इंजन को वेन्यू की तुलना में कम पावर आउटपुट ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, डीजल यूनिट के रूप में भी इसमें निओस वाला 1.2-लीटर इंजन मिलेंगा। तीनो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, दोनों 1.2-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा।cardekho.com के मुताबिक, हुंडई ऑरा पांच वेरिएंट्स: ई, एस, एसएक्स, एसएक्स+ और एसएक्स (ऑप्शनल) में उपलब्ध होगी। जो ग्राहक इसे खरीदने के विचार में हैं वे इन निम्न कलर ऑप्शन में से अपने पसंदीदा रंग का चुनाव कर सकते हैं:- फिएरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू, विंटेज ब्राउन
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.