Bajaj Freedom 125 : शुरू हुई पहली CNG Bajaj Freedom 125 बाइक की बुकिंग

0
166
शुरू हुई पहली CNG Bajaj Freedom 125 बाइक की बुकिंग
शुरू हुई पहली CNG Bajaj Freedom 125 बाइक की बुकिंग

Bajaj Freedom 125 CNG Bike: बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) ने एक नया कारनामा करके दिखाया है। कंपनी ने देश के साथ ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक का निर्माण करके उसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) नाम की इस बाइक को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी पर भी आप चला सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस पहली सीएनजी बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपये रखी है। इसे कुल तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी (Bajaj Freedom 125 CNG) देश के साथ ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। जो टू व्हीलर सेक्टर में नई क्रांति ला सकती है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का इंजन

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी (Bajaj Freedom 125 CNG) बाइक में कंपनी ने एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 9.3bhp का अधिकतम पावर और 9.7Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें आपको बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी ने अपनी इस पहली सीएनजी बाइक में 2-लीटर का फ्यूल टैंक और 2kg का CNG टैंक दिया है। जिसे बाइक की सीट के नीचे फिट किया गया है। CNG टैंक की सफेटी के लिए इसे नए ट्रेलिस फ्रेम में कंपनी ने रैप किया है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के फीचर्स

कंपनी की इस नई बाइक में आपको वेरिएंट के हिसाब से डिस्क और ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं इसमें एलईडी हेडलाइट के अलावा फोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं। बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी (Bajaj Freedom 125 CNG) कंपनी की 125cc इंजन सेगमेंट बाइक है। जिसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद होंडा शाइन 125 जैसे बाइक्स के साथ हो सकता है।