सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड

0
207
Book depot and private school raid in CM Flying
Book depot and private school raid in CM Flying
  • निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्रों ने सीएम फ्लाइंग टीम को बताया बुक लेने के लिए स्कूल की ओर से बताया गया था

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सीएम फ्लाइंग की टीम ने माडल टाउन स्थित देव बुक डिपो पर रेड की। दुकान संचालक आनंद बिल बुक नहीं दिखा सका। उसके पास से एनसीईआरटी की बुक भी नहीं मिली। जिन स्कूलों की वह किताबें बेच रहा था। उनके सिलेबस भी एनसीईआरटी की किताबें नहीं थी। जिस पर टीम ने यहां से स्कूलों की किताबों के सेट कब्जे में लिए। संत निश्चल सिंह स्कूल में भी जाकर जांच की। जहां पर विद्यार्थियों से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि एक निश्चित दुकान से ही उन्हें किताबें मिलती हैं।

सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम देव बुक डिपो पर रेड करने पहुंची थी। टीम ने यहां पर उपस्थित अभिभावकों से भी बात की। जिन्होंने बताया कि स्कूल ने ही उन्हें यहां पर किताबें लेने के लिए भेजा है। किताबों का पूरा सेट लेने के लिए मजबूर किया जाता है। यदि कोई एक किताब मांगे तो उसे नहीं दी जाती। दुकान भी स्कूलों के खुलने के एक या दो माह तक ही खोली जाती है। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यहां पर आनंद पब्लिक स्कूल, संत निश्चल सिंह स्कूल व सेंट थामस स्कूल की किताबें बेची जा रही थी। इन स्कूलों में जाकर भी रिकार्ड खंगाला गया है। छात्रों से भी बात की गई। जिन्होंने बताया कि एक ही दुकान से उन्हें किताबें मिलती हैं। दुकानदार आनंद के पास कोई बिल बुक भी नहीं थी। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नोटिस दिया है। वहीं सेल टेक्स की टीम रिकार्ड के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook