Jammu Booda Amarnath Yatra News, (आज समाज), जम्मू: जम्मू संभाग में पुंछ जिले के उत्तरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध ‘बूढ़ा अमरनाथ’ के लिए तीर्थयात्रा आज से शुरू होगी। बता दें कि ‘बूढ़ा अमरनाथ’ पुंछ कस्बे से 23 किमी दूर है और यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर से पुंछ की ओर रवाना होगा।
17 अगस्त को यात्रा का समापन
‘बूढ़ा अमरनाथ’ वार्षिक यात्रा 12 दिन तक चलेगी। 17 अगस्त को यात्रा का समापन होगा। आतंकी हमले को देखते जम्मू, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा से पहले, सुरक्षा बलों और पुलिस ने मार्ग पर और राजौरी, पुंछ व जम्मू जिलों के अंदरूनी इलाकों में उच्च स्तर की सतर्क ता बनाए रखते हुए व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक की प्रतिक्रिया
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया ने कहा, भक्त बूढ़ा अमरनाथ की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि आतंकवाद के बीच 2005 में शुरू हुई यह यात्रा अपने 20वें साल में पहुंच रही है। 1990 के दशक में आतंकवाद के कारण पुंछ जैसे इलाकों से हिंदू समुदाय पलायन के खतरे में थे, लेकिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा यात्रा शुरू करने के प्रयासों ने पलायन को रोक दिया और क्षेत्र में हिंदुओं का मनोबल बढ़ाया।
हमलों के बावजूद यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
नीरज डोनेरिया ने कहा कि पिछले साल यात्रा मार्ग पर छह आतंकी हमलों के बावजूद, बजरंग दल यात्रा को सुचारू और भव्य तरीके से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने याद किया कि कैसे 1996 में अमरनाथ यात्रा को रोकने की धमकियों के बावजूद, देश भर में 50,000 से अधिक बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी, जिससे यात्रा बिना किसी बाधा के जारी रही।