मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर किसानों को दी सौगात
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: गत दिव हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि 15 नवंबर को किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए की बोनस राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। अपनी बात पर पूरा उतरते हुए सीएम नायब सैनी ने आज यह राशि जारी कर दी है। आज 2.62 लाख किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई है। सरकार का कहना है कि शेष तीसरी किस्त भी जल्द जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कम बारिश के कारण सरकार ने किसानों को 2000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की थी। ताकि किसानों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम किया जा सके। इसके अलावा सीएम ने विवादों से समाधान योजना का भी शुभारंभ कर दिया है।
योजना के तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। वहीं मुख्यमंत्री ने वॉट्सऐप के जरिए किसानों को 40 लाख मृदा सेहत कार्ड वितरित करने की भी शुरूआत की है। इससे किसानों को अपने मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए सभी जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है। राज्य सरकार चालू खरीफ सीजन में धान और बाजरे के हर दाने की खरीद एमएसपी पर कर रही है।
आढ़तियों का कमीशन 46 से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल किया
लंबे समय से कमीशन बढ़ाने की आढ़तियों की मांग को स्वीकार करते हुए सीएम नायब सैनी आढ़तियों को मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी की है। सरकार ने आढ़तिया कमीशन 46 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा