Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए 2 हजार रूपए की बोनस राशि जारी, 8 जिलों में और खोले जाएंगे पशु चिकित्सा क्लीनिक

0
95
हरियाणा में किसानों के लिए 2 हजार रूपए की बोनस राशि जारी

CM Nayab Saini, चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सीएम नायब सैनी ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सूबे की बीजेपी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत करते हुए कांग्रेस पार्टी से हिसाब मांगा.

2 हजार की किस्त जारी

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में फसलों के लिए बोनस राशि जारी की. उन्होंने बटन दबाकर किसानों के खाते में 2 हजार रूपए प्रति एकड़ बोनस राशि जारी की. 5 लाख 20 हजार किसानों के लिए 525 करोड़ की किस्त जारी की गई है.

दुग्ध विक्रेताओं को सौगात

सीएम नायब सैनी ने प्रदेश के दुग्ध विक्रेताओं के लिए घोषणा करते हुए कहा कि जो विक्रेता घर- घर जाकर दूध की आपूर्ति करता है उसे लाभ मिलेगा. जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख सालाना है, उन्हें दयालु योजना के तहत कवर किया जाएगा. इस योजना से मृत्यु या विकलांगता पर आर्थिक सहायता दी जाएगी. दूध वितरकों को वित्तीय सहायता दी जाएगी और उनका बीमा किया जाएगा.

8 जिलों में और खोले जाएंगे पशु चिकित्सा क्लीनिक

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के 14 जिलों में पशु चिकित्सा क्लीनिक खुले हुए हैं, जबकि बचे 8 जिलों पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यमुनानगर मे भी पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे. इनमें एक्स- रे, अल्ट्रासाउंड समेत आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.