- कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि वार्ड 15 से सुमन छाबड़ा द्वारा किया गया
Aaj Samaj (आज समाज),DN Batra Hospital Panipat,पानीपत : पानीपत डीएन बत्रा हॉस्पिटल में 90 मरीजों की हड्डी विशेषज्ञ डॉ सागर अरोड़ा ने जांच की। काफी मरीज घुटनों के दर्द से परेशान थे। किसी की रीढ़ की हड्डी में दर्द था। सभी को डॉक्टर सागर ने फास्ट फूड से परहेज रखने को कहा। फास्ट फूड हमारे अंदर बहुत सी बीमारियां पैदा करता है। सभी मरीजों को सलाह दी गई कि रोज सुबह ज्यादा से ज्यादा सैर करें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, जितना हो सके मोबाइल को कम यूज करें। इस कैंप का आयोजन जन सेवा दल द्वारा और एकता मंच किशनपुरा द्वारा किया गया। जन सेवा दल समय-समय पर मरीजों की सेवा करता रहता है और कैंप लगाता रहता है।
जन सेवा दल के सहयोग से बहुत ही कम कीमत में ऑपरेशन कराए जाएंगे
श्री राम दशहरा कमेटी से हरीश जी भी सेवा के लिए पहुंचे। सचिव चमन गुलाटी का कहना था जन सेवा दल की ओर से एक महीना हड्डियों फ्री ओपीडी रहेगी और आप आयुष्मान कार्ड द्वारा घुटना बदलवाना, कूल्हा बदलवाना, रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन, हर्निया का ऑपरेशन, पथरी का ऑपरेशन, बवासीर का ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, सभी आयुष्मान कार्ड पर फ्री किए जाएंगे। कोई टेस्ट की फीस नहीं ली जाएगी। अगर कोई गरीब व्यक्ति है, वह अपना ऑपरेशन कराने में असमर्थ है तो जन सेवा दल के सहयोग से बहुत ही कम कीमत में ऑपरेशन कराए जाएंगे। इसमें प्रधान कृष्णा मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, श्याम लाल, अशोक अरोड़ा, यश बंगा, अशोक कपूर, ओमप्रकाश राजपाल, एकता मंच से कमल ग्रोवर व आशीष ग्रोवर इस सेवा कार्य में मौजूद रहे।