बांबे डाक यार्ड में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि : Bombay Postal Yard

0
419
Bombay Postal Yard
Bombay Postal Yard

प्रवीण वालिया, करनाल:
Bombay Postal Yard: अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के समापन पर बुधवार को सेक्टर-4 स्थित अग्निशमन कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई। इसमें अग्निशमन अधिकारी राजीव भारद्वाज, उपअग्निशमन अधिकारी रणदीप सिंह और रामकुमार शरीक हुए। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. मोहित जिंदल और अमृतधारा माय अस्पताल के डॉ. ध्रुव गुप्ता ने भी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।

Read Also : गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी- डीसी पार्थ गुप्ता: Registration Of Pregnant Women

अग्नि सुरक्षा सीखे-उत्पादकता बढ़ाएं (Bombay Postal Yard)

नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि इस वर्ष के अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का थीम अग्नि सुरक्षा सीखें-उत्पादकता बढ़ाएं लिया गया था, अर्थात जहां भी अग्नि से सुरक्षा के उपाय और उनकी जानकारी होगी, वहां उत्पादकता बढ़नी लाजिमी है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं व अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इन कार्यक्रमो में अग्निशमन यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई।

शहीद हुए अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि (Bombay Postal Yard)

जिला अग्निशमन अधिकारी राजीव भारद्वाज ने बताया कि 14 अप्रैल को बॉम्बे डाक यार्ड की घटना में शहीद हुए अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारियों को श्रद्घांजलि दी। इसी प्रकार 15 अप्रैल को शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल उचाना में कार्यक्रम किए गए। इसके बाद 16 अप्रैल को दयाल सिंह महाविद्यालय व डीएवी कॉलेज में अलग-अलग कार्यक्रम हुए और 17 अप्रैल को अमृतधारा अस्पताल में मॉक ड्रिल करवाई गई। जबकि 19 अप्रैल को कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज व आई.ओ.सी.एल. के इंडेन बोटलिंग प्लांट, कोंहड़ में मॉक ड्रिल करवाई गई।

इसलिए मनाते हैं अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह (Bombay Postal Yard)

इस बारे जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे डाक यार्ड में लगी भयंकर आग को बुझाते हुए 66 अग्नि सुरक्षा कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे, उनको श्रद्घांजलि देने के मकसद से हर साल 14 से 20 अप्रैल तक सप्ताह मनाया जाता है। आज समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त अग्निशमन कर्मियों को श्रद्घांजलि दी गई।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook