Bombay High Court reprimanded former commissioner Parambir Singh, law is above you…:पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार, कानून आप से उपर है…

0
404

महाराष्ट्र केपूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और सीबीआई जांच की मांग की। इस संदर्भ में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पहलेसुप्रीम कोर्ट में याचिका द ाखिल की थी वहां याचिका खारिज हुईऔर हाईकोर्ट मेंअपील करने की बात कही गई थी। जिसकेबाद परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्टमें गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआईजांच की मांग वाली याचिका दाखिल की। आज परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाईकरते समय हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आखिर आपने होम मिनिस्टर के खिलाफ एफआईआर दाखिल क्योंनहींकराई। अदालत ने कहा कि आपने अनिल देशमुख के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है, लेकिन उन्हेंलेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। अदालत ने कहा कि बिना किसी रिपोर्ट के आखिर उसकी सीबीआई जांच कैसे कराई जा सकती है। कोर्ट ने परमबीर सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, आप पुलिस कमिश्नर रहे हैं। आखिर आपके लिए कानून को किनारे क्यों रखा जाए? क्या पुलिस अधिकारी, मंत्री और नेता कानून से ऊपर हैं? अपने आप को बहुत ऊपर मत समझिए। कानून आप से ऊपर है।’ बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सीजे दत्ता ने कहा, ‘किसी भी मामले की जांच के लिए यह जरूरी है कि एफआईआर भी दर्ज हो। आपको इससे किसने रोका था? प्रथम दृष्ट्या हम यह मानते हैं कि एफआईआर के बिना किसी भी तरह की जांच नहीं हो सकती।’