Flights Disruption, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्र सरकार की सख्ती के बावजूद उड़ानों में बम की धमकियां मिलना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बताया गया है कि विस्तारा (Vistara), इंडिगो ( Indigo) और एयर इंडिया (Air India) की कम से कम तीस फ्लाइट्स में बम रखा होने की धमकी मिली। घटना सोमवार देर रात की है।  जिन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें घरेलू उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं।

  • 8 दिन में 120 से फ्लाइट्स को मिली धमकी

सोशल मीडिया के जरिये मिली धमकियां

विस्तारा के साथ ही इंडिगो और एयर इंडिया ने भी आज उनकी फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकियों की जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को कुछ विमानों को सोशल मीडिया के जरिये सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। उन्होंने कहा, हमने इस बारे में संबंधित अफसरों को सूचित किया और साथ ही सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया।

यह भी पढ़ें : UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हमारी 4 उड़ानों को मिली थी धमकी : इंडिगो

इंडिगो ने आज उनकी एयरलाइंस के विमानों को धमकी मिलने की जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। उनकी चार फ्लाइट्स को को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। इन चार फ्लाइट्स में एक हैदराबाद से जेद्दा जा रही थी। दूसरी मंगलुरु से मुंबई आ रही थी। तीसरी लखनऊ से पुणे और चौथी अहमदाबाद से जेद्दा जा रही थी।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना

बनाएंगे सख्त से सख्त कानून

गौरतलब है कि बीते 8 दिन में 120 से फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों मिल चुकी हैं। सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा था कि उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां चाहे फर्जी हैं, पर इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि हम इसके खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : Karnataka Weather: भारी बारिश से बेहाल बेंगलुरु, सड़कों पर चल रहीं नाव