Aaj Samaj (आज समाज), Bomb Threats To Delhi Schools, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही नोएडा समेत 12 स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई है। ई-मेल के जरिये मिली धमकी के बाद पुलिस जांच में जुटी है। जिन स्कूल को धमकी दी गई है उनमें दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल व अन्य शामिल हैं। नोएडा के भी दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है।
बच्चों की छुट्टी की गई
धमकी के बाद पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, एहतियातन उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। स्कूल अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं। जांच के लिए मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। प्रिंसिपल का कार्यालय की तरफ से भेजे जा रहे संदेश में बताया जा रहा है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। निजी यात्री कृपया अपने बच्चे को यथाशीघ्र संबंधित गेट से स्कूल परिसर से लेने की व्यवस्था करें।
स्कूल में बम होने की बात लिखी
द्वारका डीपीएस को मिले ईमेल में स्कूल में बम होने की बात लिखी है। एहतियातन स्कूल को खाली करा दिया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंचकर तलाश कर रही हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
नोएडा डीपीएस के प्रिंसिपल आॅफिस का बयान
नोएडा डीपीएस के प्रिंसिपल आॅफिस की ओर से बताया गया कि स्कूल को एक ईमेल मिला है जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियातन हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। स्कूल की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
- Jammu-Kashmir Weather: कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी से कई जगह भूस्खलन, परीक्षाएं टली, स्कूल बंद
Connect With Us : Twitter Facebook