Bomb Threats: दुबई-जयपुर व दिल्ली-लंदन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

0
217
Bomb Threats: दुबई-जयपुर व दिल्ली-लंदन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
Bomb Threats: दुबई-जयपुर व दिल्ली-लंदन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threats In Airlines, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत में अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों को बीते कुछ दिन से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना दुबई-जयपुर व दिल्ली-लंदन उड़ान की है। शरारती तत्वों ने इन दोनों फ्लाइट्स में बम रखा होने की धमकी दी थी। हालांकि दोनों कॉल्स फर्जी निकली हैं।

  • अफवाह निकली धमकियां, लोगों में दहशत  
  • आरोपियों नो फ्लाई लिस्ट में डालने की तैयारी

फ्लाइट को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट भेजना पड़ा

दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद इसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया। साथ ही जयपुर-दुबई की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान में भी बम रखा होने की सूचना मिली थी। अकासा एयर (Akasa Air) की बेंगलूरू-मुंबई उड़ान में भी इसके उड़ान भरने से पहले बम की धमकी मिली। गहन जांच के बाद प्लेन को रवाना होने के लिए एनओसी दी गई।

सप्ताह में 30 से ज्यादा घटनाएं

बता दें कि इस हफ्ते विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की अब तक 30 से ज्यादा घटनाएं समाने आ चुकी हैं। सभी कॉल्स अफवाह निकल रही हैं लेकिन उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। जयपुर-दुबई फ्लाइट को आज सुबह 6.10 बजे जयपुर से रवाना होना था। लेकिन धमकी के बाद जांच आदि करने से उड़ान 7.45 मिनट पर रवाना हो सकी।

हरकत में आया विमानन मंत्रालय

विमानों को लगातार मिल रही धमकियों के बाद नागरिक विमानन मंत्रालय भी हरकत में आ गया है और इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ सख्त नियम किए जा सकते हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का सुझाव है कि फर्जी कॉल करने वाले आरोपियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाए और नुकसान की भरपाई की जाए।

जानें क्या कहते हैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इसी सप्ताह कहा था कि शुरुआती जांच में उड़ानों को मिल रही धमकियों को लेकर किसी तरह की कोई बड़ी साजिश की आशंका नहीं सामने आई है और ज्यादातर कॉल करने वाले शरारती तत्व या नाबालिग हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई