Bomb Threats Case: विमानों में बम की अफवाहों पर गृह मंत्रालय सख्त, डीजीसीए प्रमुख हटाए, रिपोर्ट तलब

0
179
Bomb Threats Case: विमानों में बम की अफवाहों पर गृह मंत्रालय सख्त, डीजीसीए प्रमुख हटाए, रिपोर्ट तलब
Bomb Threats Case: विमानों में बम की अफवाहों पर गृह मंत्रालय सख्त, डीजीसीए प्रमुख हटाए, रिपोर्ट तलब

Bomb Threats In Flights, (आज समाज), नई दिल्ली: देश में पैसेंजर फ्लाइट्स में लगातार सामने आ रही बम की अफवाहों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ऐसी घटनाओं के चलते यात्रियों को हो रही खासी परेशानी के अलावा विमान कंपनियों व सरकार को भी करोड़ो रुपए का नुकसान हो रहा है। इसी से नाराज गृह मंत्रालय ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख विक्रम देव दत्त को पद से हटा दिया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (Union Personnel Ministry) ने उन्हें शनिवार देर शाम कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया।

यह भी पढ़ें :  Delhi News: रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के समीप धमाका

शनिवार को 30 से ज्यादा धमकियां मिलीं

सूत्रों के मुताबिक पिछले कल यानी शनिवार को भी देश में 30 से अधिक यात्री उड़ानों को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी मिली और इसके चलते फ्लाइट्स की आपात लैंडिंग करवाई गई। गहन जांच के के बाद विमानों को गंतव्य पर रवाना किया गया, जिसके कारण । सैकड़ों यात्री घंटों परेशान रहे। यह सिलसिला बीते कुछ दिन से लगातार चल रहा है और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से भी मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने विमानों में बम की झूठी खबरों को लेकर एनआई, सीआईएसएफ और आईबी के अलावा नागरिक विमानन मंत्रालय व नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) से भी विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। विमान कंपनियों के अफसरों ने इस बीच इउअर अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की है। बीसीएएस निदेशक जनरल जुल्फिकार हसन ने उन्हें सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया ह।

सप्ताह में लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान

विमानों में बम रखे होने की झूठी सूचनाओं के चलते उड़ानों को अपने निर्धारित हवाई अड्डे के बजाय समीप के हवाई अड्डे पर इमरजेंसी में लैंड करवाया जाता है, जिससे विमान की दोबारा जांच के अलावा ईंधन की भी ज्यादा खपत होती है। साथ ही यात्रियों को निकटवर्ती होटलों में ठहराना, खान-पान व उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने आदि पर एक सप्ताह में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च आ चुका है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: सुरक्षा बलों ने बारामूला में मार गिराए दो आतंकी