- राजधानी में स्कूलों को लगातार मिल रही बम धमकियां
- 13 दिसंबर को 30 स्कूलों को मिले थे धमकी वाले ईमेल
Delhi School Bomb Threat, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक निजी स्कूल को फिर बम की धमकी मिली है। घटना द्वारका इलाके की है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि धमकी के बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें स्कूल भेजी गई और कक्षाओं को आनलाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।
हाल ही में छात्र ने अपने स्कूल को भेजा था धमकी भरा ईमेल
बता दें कि बीते कुछ महीनों से राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को लगातार बम धमकियों मिल रही हैं। इसी महीने 14 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने निजी स्कूल के एक छात्र का पता लगाया था। पुलिस के अनुसार छात्र ने पश्चिम विहार के एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा था। आईपी एड्रेस का पता लगाने के बाद पुलिस ने उसके घर का पता लगाया। बच्चे ने पूछताछ करने पर अपनी गलती स्वीकार की थी। बाद में उस बच्चे की काउंसलिंग की गई। बच्चे के माता-पिता को उसके व्यवहार पर नजर रखने की चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया था।
14 और 17 दिसंबर को कई स्कूलों को मिली धमकियां
14 और 17 दिसंबर को, दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। इसके अलावा, 13 दिसंबर को, दिल्ली भर में कुल 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने 13 दिसंबर को बम विस्फोट की धमकी पर कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल देश के बाहर से भेजे गए थे।
आम आदमी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाकर बार-बार बम विस्फोट की धमकियों के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बच्चों पर संभावित मनोवैज्ञानिक व शैक्षणिक प्रभाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाएं लगातार जारी रहीं तो उनकी पढ़ाई बाधित हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Rajasthan News: जयपुर में पेट्रोल पंप के बाहर एलपीजी से भरे टैंकर में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, कई झुलसे, 40 वाहन जले