- अक्टूबर से अबतक फ्लाइट्स की कई इमरजेंसी लैंडिंग, करोड़ों खर्च
Bomb Threat To IndiGo Flight, (आज समाज), रायपुर: फ्लाइट्स में धमकियों का सिलसिला कुछ दिन थमने के बाद एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है। बम से उड़ाने की धमकी के बाद इंडिगो के विमान की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कुछ देर पहले आपात लैंडिंग करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट महाराष्ट्र के नागपुर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रही थी।
यह भी पढ़ें : Delhi AQI News: सीजन में पहली बार गंभीर श्रेणी में एक्यूआई, सर्दी भी जल्द बनेगी आफत
जांच जारी, बम जैसी कोई वस्त नहीं मिली
ऐहतियातन रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के बाद विमान की जांच की जा रही है। फिलहाल बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट की आपात लैंडिंग की सूचना के तुरंत पश्चात हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। और फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सभी यात्रियों को सेफ बाहर निकालने के बाद विमान की जांच शुरू की गई।
मंगलवार को भी रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई
छत्तीसगढ़ में ही इससे पहले मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग करवाई गई। उड़ान छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राजधानी रायपुर जा रही थी। बताया गया कि विमान के टेकआॅवर करते ही इसकी विंड शील्ड यानी आगे की खिड़की का शीशा टूट गया। इसके बाद दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। बता दें कि पिछले महीने गत अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी और फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिग पर अब तक कंपनियों के करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Pandit Nehru Birth Anniversary: पीएम ने देश के पहले प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि