काबुल। अफगान पुलिस ने कहा है कि बृहस्पतिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खदान मंत्रालय के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस के सामने खुद को उड़ा लिया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि सभी लोग सरकारी कर्मचारी हैं। इस बीच, बृहस्पतिवार सुबह पूर्वी काबुल में दूसरा धमाका हुआ। बहरहाल, अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।