पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम – रेलवे स्टेशन के कोने कोने की जांच की

0
303
पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम - रेलवे स्टेशन के कोने कोने की जांच की
पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम - रेलवे स्टेशन के कोने कोने की जांच की
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सोमवार सुबह अचानक बम निरोधक टीम शहर के रेलवे स्टेशन पर पहुंची और चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक सुबह साढ़े 10 बजे से बम निरोधक दस्ता टीम के साथ अंबाला रेलवे विभाग से आई टीम के अलावा पानीपत रेलवे टीम भी साथ रही। जानकारी अनुसार टीम की जांच आज शाम तक चलेगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन का हर कोने कोने की जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों करनाल में चार आतंकवादी पकड़े गए। इसके बाद मोहाली में धमाका हुआ। इससे हरियाणा में अलर्ट कर दिया गया है। वहीं पानीपत अतिसंवेदनशील जिलों में शामिल होने की वजह से मधुबन से बम निरोधक दस्‍ता की टीम ने दूसरी बार यहां सर्च अभियान चलाया है।

पहले भी हो चुके है दो बम ब्लास्ट

औद्योगिक नगरी अक्सर आतंकियों के निशाने पर रही है। यहां पहल भी दो बार बम ब्लास्ट हो चुके हैं, जिनमें एक अटारी एक्सप्रेस बम ब्लास्ट व बस अड्‌डा बम ब्लास्ट पर हो चुका है। जिनमें 70 लोगों की जान भी चली गई थी। वर्ष 2007 में दीवाना के नजदीक समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट कर दिया गया था। तब पाकिस्तान जा रहे 68 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी। सभी ट्रेन के अंदर ही जिंदा जल गए थे। 12 से अधिक लोगों की तो अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शव कब्रिस्तान में हैं। बिना पहचान की कब्र हैं। वहीं, पानीपत के बस स्टैंड पर एक फरवरी 1997 को एक निजी बस में ब्लास्ट किया गया। बस कालखा से पानीपत बस स्टैंड पहुंची थी। इस विस्फोट में बीस लोग घायल हुए थे। एक की मौत हो गई थी, जिसमें अब्दुल करीम उर्फ टुंडा आरोपित था। सुबूतों के अभाव में बरी हो गया था।

नाकों, उत्तर प्रदेश से लगते सनौली नाके पर पुलिस मुश्तैद

एक अन्य मामले में 2016 में पंजाब की नाभा जेल ब्रेक कर आतंकियों को फरार कराने के मास्टर माइंड पलविंदर उर्फ पिंदा पानीपत के सनौली नाके से होता हुआ शामली की ओर गया था। तब शामली पुलिस ने परविंदर को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था। यही वजह है कि पानीपत शहर अतिसंवेदनशील शहरों में शामिल है और इन दिनों जिला अलर्ट पर है। हफ़्ते पहले भी मधुबन से आए बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर, बस स्टैंड और कलंदरशाह दरगाह परिसर व आसपास क्षेत्र में तीन घंटे तक सर्च अभियान चलाया था। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। शहर के नाकों, उत्तर प्रदेश से लगते सनौली नाके पर पुलिस मुश्तैद रही है।

 

 

पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम - रेलवे स्टेशन के कोने कोने की जांच की
पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम – रेलवे स्टेशन के कोने कोने की जांच की

अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाए।। सभी सार्वजनिक स्थलों, ढाबे, धर्मशालओं व होटलों की भी जांच करें। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं।
शहर में तीन बड़े औद्योगिक संस्थानों की बढ़ाई सुरक्षा
पानीपत एक ऐतिहासिक नगरी होने के साथ ही विश्व स्तर पर प्रसिद्ध एक औद्योगिक भी नगरी है। यहां पर हजारों उद्योग हैं, लेकिन रिफाइनरी, एनएफएल और थर्मल बड़े औद्योगिक संस्थान हैं। इस वजह से यहां पर पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है। रिफाइनरी में प्रवेश करना आसान नहीं है। सीआइएसएफ के हवाले यहां की सुरक्षा की कमान है। यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएफएल में सीआइएसएफ सुरक्षा संभालती है। यहां पर सुरक्षा कड़ी की गई है।