आज समाज डिजिटल, पानीपत :
Bomb Disposal Squad Madhuban Team : पानीपत पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर बुधवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोर्ट परिसर, बस स्टैंड सहित कलंदर पीर के आस पास बाजार में सर्च अभियान चलाया गया। टीम के सदस्यों ने उपरोक्त स्थानों पर मशीनों व डॉग की मदद से लोगों के सामान की चैकिंग की।
बसों में यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई (Bomb Disposal Squad Madhuban Team )
कोर्ट परिसर, पार्किग व बाहरी हिस्से के प्रत्येक भाग सहित, बस स्टैंड परिसर में कंडम हालत में खड़ी बसों की जांच करने के साथ ही प्रत्येक कोने की गहनता से चैकिंग की गई। वही इस दौरान बस स्टेंड परिसर से गुजरने वाली बसों में यात्रियों के सामान की गहनता से चैकिंग की गई। कलंदर पीर परिसर सहित मुख्य द्वारा पर लगी दुकानों पर सामान की भी गहनता से चैकिग की गई। करीब 3 घंटे चली इस प्रक्रिया के दौरान पुलिस टीम ने लोगो को जागरूक भी किया। इस दौरान थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन व सुरक्षा शाखा इंचार्ज प्रमोम भी उपस्थित रहें।
बस स्टैंड सहित कलंदर पीर के आस-पास बाजार में सर्च अभियान चलाया (Bomb Disposal Squad Madhuban Team )
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। सुरक्षा की दृष्टि से नियमित प्रक्रिया में मधुबन से बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाया गया था। जिला पुलिस ने बुधवार को टीम इंचार्ज सीनियर साइंटिफिक सतीश देशवाल व टीम के साथ मिलकर कोर्ट परिसर, बस स्टैंड, कलंदर पीर व आस पास के भीड़ भाड वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम द्वारा इस दौरान लोगों को सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया।
जिला पुलिस 24*7 घंटे सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर (Bomb Disposal Squad Madhuban Team)
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा की वो किसी भी लावारिस व संदिग्ध वस्तु को ना छुए तथा ना ही किसी को छुने दे, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। सर्तक रहते हुए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अपने आस पास विशेष ध्यान रखें। जिला पुलिस 24*7 घंटे सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है।
Connect With Us : Twitter Facebook