एक दिन पहले 5 होटलों को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
Gurugram Bomb Blast (आज समाज) गुरुग्राम: शहर स्थित एक क्लब के बाहर मंगलवार को बम ब्लास्ट हो गया। घटना सेक्टर 29 स्थित क्लब कि है। क्लब को निशाना बनाते हुए बम फैंके गए थे। लेकिन बम बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गए। बम बाहर ही फट गए। बम के धमाके से आसपास के लोग दहल गए। ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया और बाहर खड़ी स्कूटी जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह नशे की हालत में था। युवक के पास से पुलिस को 2 बम बरामद हुए हैं।
युवक की पहचान मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है। पुलिस को शक है कि ब्लास्ट के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े हो सकते हैं। लॉरेंस गैंग ने कुछ दिन पहले साइड वाले क्लब को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इससे पहले, 26 नवंबर को चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट हुए थे। ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस मामले में पुलिस ने हिसार के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि गुरुग्राम के पब संचालक को लॉरेंस के नाम पर धमकी दी थी। गौरतलब है कि गत दिवस गुरुग्राम के 5 होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गंई थी।
टॉय बॉक्स क्लब को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले सेक्टर 29 स्थित टॉय बॉक्स क्लब को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मंगलवार सुबह 5 बजे टॉय बॉक्स क्लब के साथ ह्यूमन पब क्लब के बाहर एक के बाद एक 2 बम फेंके गए। बम अंदर जाने के बजाय बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया और फट गया। दूसरा बम वहीं पड़ा रहा। दूसरे बम को तुरंत निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: संसद में विपक्षी सांसदों का फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित