आज समाज डिजिटल, Bomb Blast in Balochistan : पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान के खुजदार जिले में रिमोट के जरिए जोरदार बम धमाका हुआ है जिसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक धमाका भरखान शहर के रखनी मार्केट में हुआ है।

इस बाजार में काफी भीड़ रहती है। बताया गया है कि यहां पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। इसी बीच यहां किसी ने ट्रैफिक के बीच गलत ढंग से एक बाइक खड़ी थी। इसी बाइक में ही इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी IED लगाया गया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। धमाके के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। (Pakistan News)

एसएचओ सासोली ने डॉन को बताया, “जब धमाका हुआ तब एसपी खुजदार का दस्ता इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस दल विस्फोट स्थल पर पहुंचे और इलाके को घेरने के बाद बाद तलाशी अभियान शुरू किया। इस ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने जिला मुख्यालय अस्पताल, खुजदार में दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने घटना की निंदा की और मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकतीं… बलूचिस्तान के लोग सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

ये भी पढ़ें : रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा, युद्ध विराम के लिए UN में दो तिहाई मत से प्रस्ताव पास

ये भी पढ़ें : अमेरिका के फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी, 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : G7 को सम्मेलन में रूस पर और प्रतिबंध लगाएगा जापान, जानिए क्या कहा पीएम फुमियेा किशिदा ने

Connect With Us: Twitter Facebook