नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के आंशिक संघर्ष विराम संधि खत्म करने की घोषणा के बाद फुटबॉल मैच के दौरान बम विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 11 लोगोें के घायल होने की खबर है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं दूसरी ओर, तालिबान ने सोमवार (2 मार्च) को कहा कि वह आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ आक्रामक अभियान फिर शुरू करने जा रहा है। इस आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा चरमपंथियों और वाशिंगटन के बीच समझौते पर दस्तखत होने से पहले की गई थी। यह घोषणा राष्ट्रपति अशरफ गनी के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आंशिक संघर्षविराम को कम से कम तब तक जारी रखेंगे जब तक अफगान अधिकारियों और तालिबान के बीच बातचीत, संभवत: 10 मार्च को शुरू नहीं हो जाती।