जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में बम धमाके, वायुसेना केविमानों पर था निशाना

0
386

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के प्रयास केंद्र सरकार की ओर से तेज किए जा रहे हैं। एक ओर जहां आतकियों केसाथ सख्ती से निपटा जा रहा है तो वहींदूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी नेदो दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के नेताओं को बुलाकर वार्ता की। इस बीच जम्मू एयरपोर्ट स्थित एयरफोर्स स्टेशन के अंदर शनिवार देर रात को दो बड़ेधमाके हुए। लगभग पांच मिनट के अंतर में दो धमाके हुए। बतौर अधिकारी जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन शनिवार रात लगभग डेढ़बजे के आस-पास यह विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की जिम्मेदारी वायुसेना केपास है। जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। सूत्रों की मानें तो इस विस्फोट के लिए दो ड्रोन का प्रयोग किया गया जिससे शक की सूई पाकिस्तान की ओर जा रही है। बम विस्फोट मेंटारगेट भारतीय वायुसेना के विमान थे।