प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी

0
1068
Bollywood stars wish PM Narendra Modi on his 72nd birthday

आज समाज डिजिटल, Festival News : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर राजनीति से लेकर आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को बर्थडे पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनमें अनुमप खेर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, परेश रावल से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हैं।

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें। लंबे जिंए और मजबूत रहें।’

वहीं अनुमप खेर ने ट्वीट कर प्रधाममंत्री के लिए लिखा है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे। जय हो। जय हिंद।’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता। ये चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोजी दी जी। आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले साल के गौरवशाली होने की कामना करता हूं।’

भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘भारत माता के सच्चे सपूत, नए भारत के निर्माता, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी प्रधान सेवक पूज्यनिय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेता किरण खेर ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महान ऊर्जा प्रदान करें। हमें आप पर बहुत गर्व है सर। जय हिंद।’

अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘माननीय नरेंद्र मोदी जी आपका नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है, आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर।’

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई, नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें सर।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें : सोमवार से प्रापर्टी टैक्स बकायेदारों पर होगी सीलिंग की कार्रवाई, होटल संचालक भी नपेंगे

Connect With Us: Twitter Facebook