Haryana Assembly Election: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के जीजा ने भाजपा छोड़ी

0
265
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के जीजा ने भाजपा छोड़ी

Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची में रेवाड़ी और कोसली सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते ही बगवात शुरू कर हो गई हैं। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के रिश्ते में जीजा लगने वाले सुनील राव ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है। वे हरियाणा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य विभिन्न पदों पर थे। वे कोसली सीट से टिकट के दावेदार भी थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाई। वहीं रेवाड़ी से टिकट के दावेदार भाजपा स्टेट को-आॅर्डिनेटर डा. सतीश खोला और युवा नेता सन्नी यादव ने पार्टी छोड़ दी है। साथ ही दोनों ही नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया हैं। कोसली में रामपुरा हाउस के खास समर्थक अनिल डहीना का भी विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के पदाधिकारियों ने बेरली में मीटिंग कर अनिल डहीना पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मदद का आरोप लगाते हुए पार्टी से टिकट बदलने की मांग की है। बता दें कि, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी सीट से उतारा गया हैं, जबकि कोसली में उनकी जगह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खास पूर्व जिला पार्षद अनिल डहीना को मौका दिया गया हैं। दोनों ही प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पुराने भाजपाईयों में नाराजगी बढ़ गई है। टिकट के दावेदारों ने बगावत करते हुए बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया हैं। रेवाड़ी से लंबे समय से तैयारी करने में लगे परिवार-पहचान-पत्र के स्टेट को-आॅर्डिनेटर डा. सतीश खोला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने हमेशा पार्टी के समर्पित सिपाही के तौर पर कार्य किया। पार्टी के सबसे बुरे वक्त के दौर में हमने पार्टी को सींचने का काम किया। लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो पुराने कार्यकतार्ओं को दरकिनार कर दिया गया। ये हमारे ही नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता के लिए धोखा हैं। मुझे लगता है कि पार्टी ने हमारे साथ अन्याय किया हैं।

सन्नी यादव बोले-जनता की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

पूर्व जिला पार्षद सन्नी यादव ने कहा कि, मैंने बड़ी आशा के साथ बीजेपी ज्वाइन की थी। पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे के अलावा पार्टी के नियमों के मुताबिक मैं पहला दावेदार था। बावजूद इसके पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दी। ये मेरे साथ नहीं, बल्कि रेवाड़ी की जनता के साथ अन्याय हुआ हैं। अगर कोसली में लक्ष्मण सिंह यादव ने बेहतर काम किया हुआ होता तो उन्हें यहां लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेरी टिकट कटवाने में साजिश हुई हैं। साजिश करने वालों को भी जल्द बेनकाब करेंगे। अब मैं जनता की टिकट पर निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।

कापड़ीवास और सतीश जल्द करेंगे खुलासा

इस बार पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव, पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन डा. अरविंद यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास या उनके भतीजे मुकेश कापड़ीवास सहित अन्य दावेदार टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने इन सभी को भी दरकिनार कर दिया। ऐसे में रणधीर सिंह कापड़ीवास या उनके भतीजे मुकेश कापड़ीवास भी निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह सतीश यादव ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।