Bollywood singer Micah Singh has to perform expensive in Pakistan: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में परफॉर्म करना पड़ गया मंहगा

0
435

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को पाकिस्तान में परफॉर्म करना मंहगा पड़ गया। पाकिस्तान में परफॉर्म करने के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं। मीका सिंह ने परवेज मुशर्रफ के करीबी के यहां कराची में 8 अगस्त को परफॉर्म किया था। वीडियो को पाकिस्तान की जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था। इनायत ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था, ‘देखकर खुश हूं कि हाल में कराची में भारतीय सिंगर मीका सिंह ने जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेंहदी की रस्म में परफॉर्म किया। अगर यही चीज नवाज शरीफ के रिश्तेदार के यहां होती तो गद्दारी के हैशटैग चल रहे होते।’
अब आॅल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने मंगलवार को मीका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही उनसे जुड़े प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और उनके सभी एसोसिएशन का बहिष्कार किया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।