Bollywood Playback Star Lyricist And Composer Vishal Mishra : पाइट में विशाल मिश्रा के साथ झूमे हजारों युवा

0
349
Bollywood Playback Star Lyricist And Composer Vishal Mishra
Bollywood Playback Star Lyricist And Composer Vishal Mishra

Aaj Samaj (आज समाज),Bollywood Playback Star Lyricist And Composer Vishal Mishra,पानीपत : बॉलीवुड प्लेबैक स्‍टार गीतकार एवं संगीतकार विशाल मिश्रा ने आवाज के जादू से सभी का अपने साथ बांध लिया। गदर एवं कबीर सिंह फेम विशाल मिश्रा ने एक के बाद बॉलीवुड गीतों की बारिश से सभी को भिगोया। दरअसल, मौका था पाइट कॉलेज में वार्षिक कारबंकल उत्सव का। स्टार नाइट के साथ ही उत्सव संपन्न हुआ। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍वलन से हुआ।

 

  • कारबंकल स्‍टार नाइट में सभी झूमे
  • दो दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ, उत्साह का गदर, प्रेम का कबीर सिंह गूंजा

 

सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

चंडीगढ़ से कस्‍टमस एवं एक्‍साइज से श्याम सुंदर गर्ग, पंचकूला से एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर रमेश चौधरी, आइबीएम अस्पताल के निदेशक डॉ.गौरव श्रीवास्‍तव, पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने सरस्वती वंदना की। राकेश तायल ने कहा कि कारबंकल प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक उत्‍सव है। प्रत्येक वर्ष इसी तरह स्टार नाइट का आयोजन होता है। मंच से सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विशाल मिश्रा ने अपने प्रसिद्ध गीतों की झड़ी लगा। सबसे पहले उन्होंने कबीर सिंह का गीत, पहला-पहला प्यार है…सुनाया, जिस पर सभी उनके साथ ही गुनगुनाने लगे। जान बन गए, मांझा, प्यार हो जाएगा, कैसे हुआ, फि‍र से एक बार उजड़ जाते हैं…का सिलसिला रात ग्‍यारह बजे तक चलता रहा।

विशाल मिश्रा के बारे में

विशाल मिश्रा पहली बार डीडी नेशनल पर प्रसारित एक टेलीविजन रियलिटी सिंगिंग शो में दिखाई दिए थे। मिश्रा ने एक संगीतकार के रूप में अपनी शुरुआत 2016 में तमिल फिल्म देवी से की थी। उन्होंने 2017 में “जाने दे” गीत के साथ प्रसिद्धि पाई, जिसे आतिफ असलम ने गाया था। मुन्ना माइकल’ के लिए गाने भी तैयार किए थे, जिसने उनके गायन की शुरुआत की। उन्होंने कबीर सिंह के गाने “कैसे हुआ” से लोकप्रियता हासिल की। गदर मूवी के गीत, फि‍र से एक बार उजड़ जाते हैं…से वह युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं।