Bollywood News: विग पहने बारिश का लुत्फ उठाती नजर आई टीवी एक्ट्रेस हिना खान

0
267
Bollywood News: विग पहने बारिश का लुत्फ उठाती नजर आई टीवी एक्ट्रेस हिना खान
Bollywood News: विग पहने बारिश का लुत्फ उठाती नजर आई टीवी एक्ट्रेस हिना खान

TV Actress Hina Khan, (आज समाज), मुंबई: ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान जब से अस्पताल में भर्ती हुई हैं, तब से लगातार अपना हेल्थ अपडेट कर रही हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बारिश का लुत्फ उठाती दिख रही हैं।

हिना खान छाता लिए किसी पुल पर खड़ी नजर आ रही हैं। तेज बारिश हो रही है और छाता पकड़े एक्ट्रेस पोज कर रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों में अपनी वही विग पहनी हुई है जो उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स को दिखाई थी। इस विग की खासियत यह है कि यह हिना के ही बालों से बनी है।

हिना खान को अपनी बीमारी और इसके इलाज के लिए होने वाली कीमो थैरेपी के बारे में जब पता चला तो उन्होंने खुद ही अपने बाल कटवा लिए थे। उसके बाद हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमेें वह अपने बाल कटवाती दिख रही थीं।

हिना ने तो अपना दुख छिपा लिया था, लेकिन उनकी मां खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। एक तरफ बेटी के बाल कट रहे थे और वहीं दूसरी तरफ हिना की मां सुबक-सुबक कर रो रही थीं। वीडियो के आखिर में हिना अपनी मां को समझाती दिखती हैं कि ये बाल ही तो हैं। इस दौरान ही हिना ने जानकारी दी थी कि वो अपने ही इन खूबसूरत बालों की विग बनवाने वाली हैं। हिना के बाल छोटे हैं और अपना स्टाइल चेंज करने के लिए वो अब विग लगा ले रही हैं।