Bollywood News: टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन

0
265
Bollywood News: टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन
Bollywood News: टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन

Entertainment Sad News, (आज समाज), मुंबई: जाने-माने टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। ‘क्राइम पेट्रोल’ और स्पिलट्सविला के इस अभिनेता ने महज 35 साल के थे और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे। कम उम्र में एक्टर के निधन से हर कोई हतप्रभ है। समूची एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर है।

  • एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर
  • अलीगढ़ के रहने वाले थे नितिन चौहान
  • सामने आ रही ख़ुदकुशी की बात, पुष्टि नहीं 

इस शो से मिली पहचान

‘दादागिरी 2’ रियलिटी शो जीतकर अपनी पहचान बनाने वाले नितिन चौहान ने गुरुवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर व सायंतनी घोष ने एक्टर के के निधन की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होंने फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।

यह भी पढ़ें : Anti Terror Conference-2024: मोदी जी की जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया ने स्वीकारा

नितिन ने एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ में जीत दर्ज की थी। 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ में नितिन का लास्ट शो था। क्राइम पेट्रोल और स्पिलट्सविला के अलावा नितिन जिंदगी डॉट कॉम व फ्रेंडस जैसे शोज भी काम कर चुके हैं। ‘क्राइम पेट्रोल’ से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

मुंबई पहुंचे पिता, अलीगढ़ लाया जाएगा शव

अभिनेता के पिता को उनके निधन की सूचना दे दी गई और उसके बाद वह मुंबई पहुंच गए हैं। शव को अलीगढ़ लाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मामले में जुटी है। सूत्रों के अनुसार हर एंगल से जांच की बात की जा रही है। नितिन के एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि नितिन ने आत्महत्या की है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Nirbhaya Like Incident In Delhi: 700 सीसीटीवी और 150 आटो रिक्शा वालों से पूछपाछ के बाद हत्थे चढ़े तीनों दरिंदे