Bollywood News: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रिलीज

0
1420
Bollywood News आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रिलीज
Bollywood News : आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर रिलीज

Jigra Teaser Out, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म  ‘जिगरा’ का टीजर रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ´भी ‘जिगरा’ का टीजर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- उल्टी गिनती शुरू, ‘जिगरा’ का टीजर-ट्रेलर आउट हो गया है। बता दें कि मेकर्स ने ‘जिगरा’ की इस झलक को टीजर-ट्रेलर नाम दिया है।

टीजर में अपने भाई के लिए लड़ती दिखी हैं आलिया

अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ के टीजर में आलिया और वेदांग भाई-बहन के तौर पर इमोशनल बॉन्ड शेयर करते नजर आए हैं। आलिया अपने भाई के लिए लड़ती दिखी हैं। एक्ट्रेस भाई के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह नजर आती हैं। वह लड़ती हैं, गिरती हैं फिर खुदकुशी करने की भी कोशिश करती हैं। उनके भाई वेदांग रैना को विदेश में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आलिया के डायलॉग से होती है टीजर की शुरुआत

फिल्म के टीजर की शुरुआत आलिया भट्ट के डायलॉग से होती है। वह कहती हैं- ‘मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया। छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम।’ टीजर के साथ मेकर्स ने किशोर कुमार के गाने ‘एक हजारों में मेरी बहना’ का रिमिक्स वर्जन भी शेयर किया है।

11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

‘जिगरा’में आलिया भट्ट ने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि वह इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। वसान बाला ने जिगरा’ को  डायरेक्ट किया है। टीजर से पहले आलिया लगातार फिल्म से अपने पोस्टर शेयर कर रही थीं। ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल में हैं। वहीं आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।