Bollywood News: ‘स्त्री 2’ ने 14 दिन में बनाए 10 रिकॉर्ड, ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ा

0
357
Bollywood News 'स्त्री 2' ने 14 दिन में बनाए 10 रिकॉर्ड, 'केजीएफ 2' को भी पीछे छोड़ा
Bollywood News : 'स्त्री 2' ने 14 दिन में बनाए 10 रिकॉर्ड, 'केजीएफ 2' को भी पीछे छोड़ा

Bollywood Movie ‘Stree 2’ Record, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ लगातार बुलंदियां छू रही है। इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं और फिल्म बॉक्स आफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। ‘स्त्री 2’ ने केजीएफ 2 और बाहुबली को भी पानी पिला दिया है। 14 दिन में यह मूवी 10 रिकॉर्ड कायम कर चुकी है और इससे क्लियर हो गया है कि अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म को सुपरहिट से लेकर आॅल टाइम सुपरहिट बनाने से भी कोई नहीं रोक सकता।

  • ‘स्त्री 2’ केवल 4 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई, जो हॉरर-कॉमेडी जॉनर की किसी फिल्म के लिए सबसे तेज है। हालांकि, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ के बाद ये चौथे नंबर पर है।
  • ‘स्त्री 2’ ने अपने दूसरे रविवार को ‘गदर 2’, ‘बाहुबली 2’ (हिंदी), ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए 40.75 करोड़ रुपए की कमाई की।
  • दूसरे सोमवार को ‘स्त्री 2’ ने 20.20 करोड़ रुपए की कमाई की और सलमान खान स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
  • ‘जवान’, ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ के बाद ‘स्त्री 2’ पांचवीं सबसे तेज 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई। 9 दिन में इसने 300 करोड़ी बनने का मुकाम हासिल किया।
  • ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 11 दिन बाद, ‘एनिमल’, ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पीछे छोड़ते हुए 401.65 करोड़ रुपए कमाए।
  • ‘स्त्री 2’ दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को पछाड़ते हुए साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
  • रिलीज के 12वें दिन लगभग 1 मिलियन टिकट बेचने के बाद, ‘स्त्री 2’ ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद 2 करोड़ से अधिक टिकट बेचने वाली 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म बनी।
  • ‘स्त्री 2’ ने ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है और अब तक की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
  • रिलीज के 14वें दिन स्त्री 2 की कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बाद भी यह 2015 में रिलीज हुई प्रभास की ‘बाहुबली’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही। फिल्म ने भारत में 421 करोड़ का कलेक्शन किया था।