Shraddha Kapoor & Rajkumar Rao Starrer Film, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स आफिस पर 400 करोड़ के क्लब में पहुंचकर बॉलीवुड की इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल’ में सिनेमाघरों को अलविदा कहने की तैयारी में नजर आ रही है।

कमाई के मामले में देश की पहली हॉरर फिल्म

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ के सभी कलाकारों के अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म अभी नहीं बल्कि पहले दिन से ही कमाई के मामले में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह पहली हॉरर फिल्म बन चुकी है। धुआंधार कमाई के बाद से ही इसे आॅल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है।

पहले सप्ताह में 291.65 करोड़ कमाए

पहले हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने 291.65 करोड़ रुपए कमाए। यह देखकर दिग्गज भी हैरत में पड़ गए थे। दूसरे हफ्ते भी मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म ने 141.4 करोड़ की कमाई की। अब यह फिल्म तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16वें दिन फिल्म ने आठ करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया है। साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 441.15 करोड़ रुपए हो गई है। माना जा रहा है कि आज फिल्म 450 करोड़ के आंकड़े को आसानी से छू सकती है।

‘खेल खेल’ पूरी तरह हुई फेल

अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल’ बॉक्स आफिस पर पूरी तरह फेल नजर आ रही है। सरफिरा के बाद खिलाड़ी की सूची में एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ गई है । मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में विफल रही है। बड़े बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में अक्षय के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारे नजर आए हैं।

पहले हफ्ते में इस फिल्म ने महज 19.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने केवल छह करोड़ 70 लाख रुपए बटोरे। ताजा आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को फिल्म ने 57 लाख रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 26.62 करोड़ रुपए हो गया है।