आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लगातार छानबीन चल रही है। इस बीच पंजाब के एक और सिंगर मनकीरत औलख ने इस हत्याकांड के लिए सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि लोग इस मर्डर केस में उनका नाम जोड़कर झूठी खबरें फैला रहे हैं।
जितनी मर्जी फेक खबरें आएं, सच भगवान जानता है
उन्होंने मूसेवाला की मां के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है वे किसी मां को उसके बेटे से जुदा नहीं कर सकते। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनका लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के साथ संबंध है। मनकीरत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मनकीरत सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ मनकीरत ने लिखा कि मीडिया में चाहे जितनी फेक न्यूज आएं, लेकिन भगवान जानता है कि मैं किसी मां से उसके बेटे को अलग करने के बारे में नहीं सोच सकता। पिछले एक साल से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं।
बात जाने बिना गुनहगार न बनाएं: औलख
उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे माहौल में रहना आसान नहीं है। मैंने अपनी सुरक्षा के लिए इस माहौल से खुद को अलग कर लिया है। इसमें क्या गलत है? मैं अपने समाज और मीडिया से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि किसी भी बात को जाने बिना किसी को गुनहगार न बनाएं। पिछले दिनों मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत औलख पर आरोप लगे थे उनके लारेंस बिश्नोई गैंग के साथ संबंध हैं। इसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने वीडियो शेयर करके सभी आरोपों से इनकार किया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस वीडियो को हटा दिया था।
पिछले दिनों चल रही थीं धमकियां
पिछले हफ्ते एक पोस्ट में नीरज बवाना गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बदले की धमकी देते हुए लिखा था कि दो दिनों में परिणाम देंगे। पोस्ट को बवाना नाम से एक हैंडल से शेयर किया गया था। एक पोस्ट में गैंगस्टर कुशल चौधरी ने सिंगर मनकीरत औलख और गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो पर क्रॉस भी किया था।
ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल