Shweta & Jaya Bachchan News, (आज समाज), मुंबई: राम नवमी पर एक्ट्रेस व नेत्री जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ जब बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखजी की दुर्गा पूजा में शामिल हुईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जया और श्वेता दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी के साथ दिख रही हैं। मां-बेटी इस दौरान रानी मुखर्जी से बातचीत करते भी देखी गईं।
इस कारण लोग करने लगे भद्दे कमेंट
देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची श्वेता नंदा के लुक की बात करें तो उन्होंने कॉटन की महंगी जामदानी साड़ी पहनी थी। साड़ी पर ट्रेडिशनल प्रिंट था जो श्वेता पर जच रहा था। वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन ने गोल्डन रेशमी शॉल को चुना था। साथ ही उन्होंने मोतियों की माला भी पहनी थी। लेकिन इस दौरान उनके साथ न बहू ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं नजर आईं न पोती आराध्या, जिस कारण दोनों मां बेटी पर सोशल मीडिया यूजर्स भद्दे कमेंट करने लगे।
यहां पढ़ें क्या लिख रहे यूजर्स
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं। दूसरे ने लिखा, एक यूजर ने लिखा, मॉस्ट एटिट्युड लेडी आफ इंडिया। एक ने लिखा, हमेशा ऐश्वर्या और आराध्या को इग्नोर करती हैं। अन्य यूजर ने लिखा, अगर जिस दिन ऐश्वर्या राय ने काली का रूप धारण कर लिया उस दिन फिर तुम देखना कैसे हंसते हो! एक ने लिखा, आराध्या और ऐश्वर्या और कहा हैं? एक ने लिखा, मां और बेटी घर तोड़ने वाली। एक अन्य यूजर ने लिखा, घर तोड़नेवाली मां बेटी नंबर-1। एक अन्य ने लिखा, नागिन है ये दोनों, बहू की जगह बिठाया, बेहद शर्मनाक।
ऐश्वर्या व अभिषेक के बीच तलाक की आ चुकी हैं खबरें
बता दें कि बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक होने की खूब चर्चा हो रही है। कई पारिवारिक कार्यक्रमों में ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन व परिवार के अन्य लोग अलग-अलग देखे जा चुके हैं। ऐश्वर्या अक्सर बेटी आराध्या के साथ हर जगह दिखती हैं। वह आराध्या के साथ अकेले विदेशों में भी घूमती दिखी हैं। हाल ही में आईफा-2024 में भी ऐश्वर्या व आराध्या शामिल हुई थीं।
यह भी पढ़ें : Bollywood News: ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन को यह पैगाम भेजकर अनबन की अफवाहों पर फिर लगाया विराम