Shabana Azmi And Shashi Kapoor Closeness, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड में सितारों के बीच नजदीकियां आम बात है। एक-दूसरे के प्रति प्रेम और दीवानगी अक्सर हर एक्टर और एक्ट्रेस के बीच होती है। 70-80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और अभिनेता शशि कपूर के बीच भी ऐसा किस्सा देख जा चुका है। शबाना आजमी जब 9 साल की थी तो शशि कपूर की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थी। यहां तक कि एक्टर की तस्वीर खरीदने के लिए वह अपनी पॉकेट मनी भी बचा लेती थी।

फोटो पर लिया था शशि कपूर का आटोग्राफ : शबाना

शबाना आजमी ने जूम टीवी के साथ इस बात का खुलासा किया था कि शशि कपूर एकमात्र ऐसे अभिनेता है जिनका आॅटोग्राफ उन्होंने उनकी फोटो पर लिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर हर रविवार अपने परिवार के साथ पिता पृथ्वीराज से मिलने आते थे।

हर रविवार को जाकर लिया करती थीं आटोग्राफ

शबाना आजमी की माने तो वह अपनी पॉकेट मनी बचाकर शशि कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर खरीद लेती थी और हर रविवार जाकर उनका आॅटोग्राफ लिया करती थी। लेकिन जब वह बड़ी हुई तो वह शशि के साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला। दोनों को फिल्म ‘हीरा और पत्थर’ में कास्ट किया गया।

इंटीमेट सीन पर अभिनेता से खानी पड़ी डांट

बता दें कि भले ही शशि कपूर अभिनेत्री के सबसे पसंदीदा एक्टर थे, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अभिनेता से डांट खानी पड़ी। शबाना आजमी ने बताया कि ‘फकीरा’ फिल्म के गाने ‘दिल में तुझे बिठाकर’ में दोनों साथ नजर आए थे। इस फिल्म में कुछ इंटिमेट स्टेप्स थे और तब एक्ट्रेस काफी यंग थी। शबाना आजमी खुलासा किया के इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और वह सेट से चली गई थी। उनका दिल बेचैन होने लग गया था क्योंकि वह इंटीमेट सीन नहीं देना चाह रही थी। बाद में जाकर वह हेयर ड्रेसर के पास बैठकर रोने लगी और अचानक दरवाजा जोर-जोर से नॉक होने लगा।

शशि कपूर गुस्से में बोले थे यह बात

दरअसल शबाना आजमी के कमरे के बाहर शशि कपूर आए और गुस्से में बोले क्या दिक्कत है तुम्हारी? तब अभिनेत्री ने एक्टर को बताया कि वह ऐसे सीन नहीं कर सकती है। शशि ने कहा क्यों, जब तुम एक्ट्रेस बनी तो ख्याल नहीं आया कि ऐसे सीन भी करने होंगे। बेवकूफ लड़की। इसके बाद एक्टर चले गए और शबाना आधे घंटे बाद सेट पर पहुंची तब तक शशि ने सारे स्टेप्स बदलवा दिए।