R Madhavan & Dia Mirza Starrer Film, (आज समाज), मुंबई: आर माधवन और दीया मिर्जा की रोमांटिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 23 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होते ही शुरुआत में फिल्म को दर्शकों का खास प्यार नहीं मिला था। हालांकि टीवी पर आने के बाद इस फिल्म को और भी ज्यादा पसंद किया गया था।
आर माधवन ने 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में मैडी का किरदार निभाकर यह साबित कर दिया था कि वह हिंदी बेल्ट में भी अपनी जगह बनाने वाले हैं। मूवी में अपने किरदार से दर्शकों का दिल ऐसा जीता था कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहली ही फिल्म से कामयाबी मिलने के बाद उन्हें एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम मिला।
‘रहना है तेरे दिल में’ 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन करने वाली है। इस फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. आर माधवन का मैडी वाले किरदार से आज भी लोग रिलेट करते हैं। दीया मिर्जा के किरदार को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था। एक सीधी सादी लड़की के रोल में दिया ने खूब सूर्खियां बटोरी थीं। हालांकि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। इसमें पहले रिचा पलोद को कास्ट करने का मन बनाया गया था। लेकिन रिचा के साथ बात नहीं बनी तो फिल्म दीया की झोली में आई।
2001 में में जब ये फिल्म थियेटरों में आई तो फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की कहानी और गाने दोनों अच्छे थे, फिर भी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई थी। टीवी पर रिलीज होने के बाद ये फिल्म कल्ट हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के एक गाने ने तो फ्लॉप होने के बाद भी धमाल मचाया था। ये गाना उस दौर में टूटे दिल वाले आशिकों का सहारा बना था। आज भी ये लोगों की फेवरेट लिस्ट में है।
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…