Bollywood News: रवीना टंडन ने करिश्मा कपूर संग बर्षों से चली आ रही कैटफाइट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

0
169
Bollywood News रवीना टंडन ने करिश्मा कपूर संग बर्षों से चली आ रही कैटफाइट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bollywood News : रवीना टंडन ने करिश्मा कपूर संग बर्षों से चली आ रही कैटफाइट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

Raveena Tandon & Karisma Kapoor Catfight, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों रवीना टंडन और करिश्मा कपूर 90 के दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार थीं और दोनों के बीच कैटफाइट जग जाहिर थी। बॉलीवुड के गलियारों में करिश्मा और रवीना के कैटफाइट के किस्से इतने मशहूर थे कि कहा जाता है कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सेट पर इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे से बात भी नहीं की थी। हाल ही में रवीना ने करिश्मा कपूर के साथ चली आ रही वर्षों पुरानी कैटफाइट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

टॉप एक्ट्रेसेज संग काफी अच्छी बॉन्डिंग

फिल्मफेयर के साथ बात में रवीना ने कहा कि वह 90 के दशक की कई टॉप एक्ट्रेसेज संग काफी अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं। उन्होंने पूजा भट्ट, माधुरी दीक्षित, जूही चावला और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ एक्ट्रेसेज एक साथ उठती-बैठती थीं। उनका मिलना-जुलना होता रहता था।

काफी इनसिक्योर थीं कुछ एक्ट्रेसेज

करिश्मा कपूर से फाइट पर रवीना टंडन का कहना कि उनके बीच ऐसी कोई फाइट नहीं हुई थी। उन्होंने करिश्मा का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ अभिनेत्रियां ऐसी थीं जो उन दिनों काफी इनसिक्योर थीं और वह आज भी वैसी ही हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म ‘आतिश’ की शूटिंग के दौरान हुए झगड़े को नकारते हुए उसे महज एक बहस का नाम लिया।

उन दिनों सोशल मीडिया नहीं होता था

रवीना टंडन का मानना है कि जहां लीड मेल एक्टर्स के बीच की असहमति हाथापाई और मारपीट तक पहुंच जाती थी। वहीं एक्ट्रेसेज के बीच की असहमति केवल बहस तक रहती थीं। उनके मुताबिक उन दिनों सोशल मीडिया नहीं होता था इस वजह से उस दौर की एक्ट्रेसेज सबके सामने अपना पक्ष नहीं रख पाती थीं।

वर्क फ्रंट : हाल ही में ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आई हैं रवीना

रवीना टंडन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आई हैं। उनकी इस फिल्म में संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

entertainment news