Bollywood News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर प्रीति जिंटा और कंगना रनौत चिंतित

0
99
Bollywood News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर प्रीति जिंटा और कंगना रनौत चिंतित
Bollywood News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर प्रीति जिंटा और कंगना रनौत चिंतित

Preity Zinta and Kangana Ranaut On Bangladesh Violence, (आज समाज), मुंबई: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बॉलीवुड सितारे भी चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार देश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी वहां सिख, ईसाई, हिंदुओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर हमले जारी हैं। हिंदुओं के मुदिरों को तोड़ा जा रहा है। हालात इस कदर हैं कि हिंदू देश छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं और वे भारत आने की कोशिश कर रहे हैं। इस माहौल के देखते हुए पहले कंगना रनौत और प्रीति जिंटा ने दुख जताया है।

हिंसा रोके नई सरकार : प्रीति जिंटा

एक्टेÑस प्रीति जिंटा ने बांग्लादेश में बनी नई सरकार से हिंसा को रोकने व लोगों को बचाने का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा को देखकर मैं दुखी हूं। वहां लोगों की जान जा रही है। परिवार विस्थापित हो रहे हैं। महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। पूजा स्थलों को तोड़ा और जलाया जा रहा है।

ट्वीट में हैशटैग सेव बांग्लादेशी हिंदुज भी लिखा

प्रीति जिंटा ने लिखा, उम्मीद कती हूं कि नई सरकार हिंसा को रोकने की कोशिश करेगी और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, इस अराजकता व आगजनी आदि वारदातों का सामना कर रहे लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग सेव बांग्लादेशी हिंदुज भी लिखा।

सेल्फ डिफेंस में तलवार उठाओ : कंगना रनौत

प्रीति जिंटा से पहले कंगना रनौत ने बांग्लादेशी हिंदुओं को तलवार उठाने और तैयारी करने का मैसेज दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, सेल्फ डिफेंस में तलवार उठाओ। उन्होंने यह भी लिखा कि इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है।

45 जिलों में हिंदुओं पर अत्याचार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के 45 जिलों में माइनोरिटीज यानी के खिलाफ हिंसा फैल चुकी है। हिंदुओं की प्रॉपर्टी को लूटा जा रहा है और उन्हें नहीं मारने या सताने के लिए प्रोटेक्शन मनी की डिमांड हो रही है।