Bollywood News: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 11 मिलियन व्यूज

0
151
Bollywood News ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 11 मिलियन व्यूज
Bollywood News : ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 11 मिलियन व्यूज

‘Phir Aai Haseen Dilruba’ Trailer,  (आज समाज), नई दिल्ली: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ अगले 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसके ट्रेलर ने ही धमाल मचा दिया है। फिल्म के मेकर्स ने हाल में इसका ट्रेलर रिलीज किया है और महज 24 घंटों में इसे 11 मिलियन (110 लाख) व्यूज मिल गए हैं। यूट्यूब पर इस समय ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में जिमी शेरगिल भी दिखे हैं, जिससे जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर नेटिजेंस का रोमांच दोगुना हो गया है।

तापसी, विक्रांत मैसी और सनी कौशल का अहम रोल

ट्रेलर देखकर लगता है कि दर्शक फिल्म से स्पाइसी रोमांस, दिलचस्प और सस्पेंसफुल कहानी की उम्मीद कर सकते हैं। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल का अहम रोल है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी है। प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने हाल में कहा कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ हमारी अब तक बताई गई सबसे क्रेजी कहानी है और इससे ज्यादा शानदार कुछ नहीं हो सकता।

नेटिजेंस ने की फिल्म के ट्रेलर कास्ट की सराहना

नेटिजेंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर, कास्ट की सराहना करते हुए इसे शानदार बताया है। एक ने लिखा, फिर आई हसीन दिलरुबा के ट्रेलर में तापसी के कई शेड्स नजर आए हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, फिर आई हसीन दिलरुबा उम्मीद जगाती है। लगता है कि मेकर्स ने कुछ जटिल, पर दिलचस्प कहानी गढ़ी है। एक यूजर ने लिखा, फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर दिलचस्प लग रहा है। उसने कहा, जिमी शेरगिल की झलक ने मेरा रोमांच बढ़ा दिया है।

‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल को लेकर उत्साह

मूल फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे मिले-जुले रिव्यू मिले थे, हालांकि ‘हसीन दिलरुबा’ उस वर्ष नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बनकर उभरी थी। यह 22 देशों में टॉप 10 पर काबिज रही थी। फैंस ने ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल को लेकर उत्साह जताया, जो बताता है कि कलर येलो प्रोडक्शन का यह वेंचर ओटीटी पर सफल होने के लिए तैयार है।