Bollywood News: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक की मांग, याचिका दायर

0
251
Bollywood News एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक की मांग
Bollywood News : एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक की मांग

Kangana Ranaut Film ‘Emergency’, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अगले कुछ दिन में रिलीज होने वाली है, पर इससे पहले यह कानूनी पचड़े में फंस गई है। इसकी रिलीज पर रोक की मांग की जा रही है। पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सिख समाज नाराज है। इसमें कंगना रनौत लीड रोल में हैं और वह मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

  • 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

पंजाब में हो रहा विरोध-प्रदर्शन

एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ पंजाब में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच एडवोकेट इमान सिंह खारा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि ‘इमरजेंसी’ में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है, इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में इमान सिंह की पिटीशन पर सुनवाई हो सकती है।

कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ ट्रेलर

कुछ दिन पहले ही ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। इसमें कंगना रनौत के अलावा मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक और अनुपम खेर अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर में लगभग सभी किरदारों की झलक देखने को मिल चुकी है।

1975 में लागू इमरजेंसी के दौर पर आधारित है कहानी

बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने न केवल लीड रोल प्ले किया है, बल्कि डायरेक्शन की कमान भी उन्होंने खुद ही संभाली है। वह फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी हैं। इस फिल्म की कहानी देश में साल 1975 में लागू हुई इमरजेंसी के दौर पर आधारित है। उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। यह मूवी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।