दिनेश मौदगिल, Bollywood News: बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ पंजाबी, तेलुगु और मलयालम फिल्में भी की हैं। नेहा धूपिया साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की विजेता भी रही।
दूसरे बच्चे के बाद बना ली थी इंडस्ट्री से दूरी
दूसरे बच्चे के जन्म के बाद नेहा धूपिया कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से अलग रही, मगर अब एक बार फिर वह इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं। लुधियाना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची नेहा धूपिया ने बताया कि अब वह एक कॉमेडी फिल्म में दिखाई देगी, इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। नेहा धूपिया ने कहा कि अगर आगामी समय में उन्हें पंजाबी फिल्म का कोई अच्छा आफर आएगा तो वह पंजाबी फिल्म जरूर करना चाहेगी, क्योंकि अब पंजाबी सिनेमा अपने यौवन पर है।
बच्चों पर नहीं डालती दबाव
नेहा ने कहा कि हर बच्चे में टैलेंट होता है, मगर उसे तराशने की जरूरत होती है। वह जीवन में कामयाबी की सीढ़ियां जरूर हासिल करते हैं, मगर कामयाबी के साथ-साथ शिक्षा भी बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि हालांकि मैं अपने बच्चों पर ज्यादा दबाव नहीं डालती, पर बच्चों को बढ़िया इंसान बनाना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक