Bollywood News: नागा चैतन्य, शोभिता धुलीपाला ने की सगाई, नागा के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

0
167
Bollywood News नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला ने की सगाई, नागा के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें
Bollywood News : नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला ने की सगाई, नागा के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

Naga Chaitanya & Shobhita Dhulipala Got Engaged, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला ने पिछले हफ्ते सगाई कर ली। आठ अगस्त को दोनों के बीच हुई रिश्ते की नई शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में नागा और शोभिता बेहद खुश नजर आए। नागा के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे और बहू को अपना आशीर्वाद दिया और इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी। नागार्जुन के हैदराबाद वाले घर में कार्यक्रम हुआ।

  • 2022 में शुरू कर दी थी डेटिंग

नागा दो साल पहले किया था डेब्यू

नागा चैतन्य ने अपना बॉलीवुड डेब्यू करीब दो साल पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से की थी। वह 4 साल तक सामंथा रुथ प्रभु संग शादी में बंधन में रहे। 2017 से 2021 तक नागा चैतन्य और सामंथा एक दूसरे के साथ रहे। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य ने 2022 में शोभिता संग डेटिंग करना शुरू कर दिया था और इस दौरान कई बार नागा और सामंथा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की औपचारिक पुष्टि नहीं की।

शोभिता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल

दुनिया के सामने अब जब शोभिता और नागा चैतन्य का रिश्ता आॅफिशियल हो गया है, ऐसे में शोभिता का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। जून 2023 में उनकी वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के प्रमोशन के दौरान दिए इस इंटरव्यू में, शोभिता से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स के बारे में पूछा गया था। शोभिता ने इस दौरान सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है उनका सफर काफी इंस्पायरिंग रहा है। उनकी फिल्में देखें तो यह साफ होता है कि वह किसी भी प्रोजेक्ट को अपने दम पर हिट कराने का दम रखती हैं।

जानें किसके बारे में शोभिता ने क्या कहा

शोभिता से जब इसी इंटरव्यू में नागा चैतन्य को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने चौंकते हुए पूछा, नागा? जब होस्ट ने साफ किया कि वह नागा चैतन्य के बारे में बात कर रहे हैं, तो शोभिता ने कहा, वह एक बेहद शांत व्यक्ति हैं और मुझे उनकी यह विशेषता बहुत पसंद है। इसी इंटरव्यू में जब शोभिता से रश्मिका मंदाना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, वह बेहद आकर्षक हैं। प्रभास के बारे में शोभिता ने कहा, वो मेरे पसंदीदा हीरो में से एक हैं। मैंने ‘छत्रपति’ सहित उनकी कई फिल्में देखी हैं और वह बहुत ही हैंडसम हीरो हैं।

वर्कफ्रंट

शोभिता धुलीपाला हाल ही में अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘मंकी मैन’ में नजर आईं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन और हेडलाइन देव पटेल ने किया था। यह फिल्म अप्रैल में अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, पर अब भी भारत में इसकी रिलीज का इंतजार है। शोभिता की इस फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोरी है।