आज समाज डिजिटल, Bollywood News: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात 17 मई से हो चुकी है। इस फेस्टिवल में कई हस्तियां शामिल हुई है। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है। यह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 भारत के लिए विशेष है क्योंकि फिल्म फेस्टिवल 75 वें एडिशन में राष्ट्र को ‘सम्मान का देश’ माना जाता है। साथ ही स्टार-स्टडेड इवेंट के रेड कार्पेट पर मशहूर हस्तियों की लिस्ट बहुत बड़ी है जिसमें कई ए-लिस्टेड एक्टर्स अपने फैशन गेम को फ्रेंच रिवेरा में अपने ग्लैमरस आउटफिट में एक कदम ऊपर ले जाते हैं।
इन मशहूर हस्तियों की लिस्ट में मीरा चोपड़ा का नाम भी है जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की। मीरा अपनी आने वाली फिल्म सफेद नाम के फर्स्ट लुक का प्रमोशन करने के लिए इस कार्यक्रम में गई थीं। उन्होंने इवेंट के रेड कार्पेट पर अपने को-स्टार्स और फिल्म के डायरेक्टर के साथ वहां पोज दिए। कान्स 2022 से उनके लुक की एक झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
साड़ी में मीरा चोपड़ा का लेटेस्ट लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपने ग्लैमरस रेड कार्पेट डेब्यू लुक के बाद अब साड़ी लुक सामने आया है। इस लुक ने फैंस का ध्यान अपनी और खींच रखा है। इस साड़ी लुक में एक्ट्रेस ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है। यह साड़ी जालीदार साड़ी है। मीरा ने अपने ओवरऑल लुक को सफेद रंग ही दिया है। एक्ट्रेस ने सफेद रंग के नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने है। साथ ही हाथो में कड़े और रिंग्स पहनी हुई है। ओपन हेयर लुक के साथ उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स किए हुए है।
मीरा चोपड़ा ने शेयर की पोस्ट
मीरा चोपड़ा ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उनकी पूरी टीम कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कार्पेट पर एक साथ नजर आये थे। जिसमे मीरा चोपड़ा ने एक लेयर्ड पिंक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था साथ ही सिल्वर ज्वैलरी पहनी थी।
पोस्ट शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘Safed brings us to the red carpet, from Kashi to Cannes. Team Safed receives love and appreciation from the world at 75th Cannes Film Festival 2022. (‘सफेद हमें रेड कार्पेट पर लाता है, काशी से लेकर कान्स तक। टीम सफेद को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दुनिया से प्यार और सराहना मिलती है।)
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक