Bollywood News: जानें इन दिनों क्यों अनन्या पांडे की लव लाइफ बनी है चर्चा का विषय

0
178
Bollywood News जानें इन दिनों क्यों अनन्या पांडे की लव लाइफ बनी है चर्चा का विषय
Bollywood News : जानें इन दिनों क्यों अनन्या पांडे की लव लाइफ बनी है चर्चा का विषय

Ananya Pandey Love Life, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की लव लाइफ इन दिनों उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस उनकी लव लाइफ को लेकर अभी कंफ्यूजन में थे कि इस बीच अनन्या ने गले में एक पेंडेंट पहनकर अपने अफेयर के कयासों को और हवा दे डाली। अनन्या को हाल ही में मुबंई में देखा गया. इस दौरान वह क्यूट और कैजुअल आउटफिट में बहुत प्यारी लगीं। हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह था उनका खास नेकलेस।

ब्वॉयफ्रेंड के नाम की अटकलें

दरअसल, अनन्या गले में एक नई चेन पहनकर फैंस के सामने आईं जिसमें पेंडेंट था। पेंडेंट में का ‘AW’ लिखा था। पेंडेंट का पहला शब्द A साफ तौर पर उनके खुद के नाम का प्रतीक था, लेकिन फैंस W को लेकर कन्यूजन में हैं।
वे इस शब्द को समझने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस उनके नए ब्वॉयफ्रेंड के नाम की अटकलें लगा रहे हैं।

हार्दिक पांड्या से रिश्ते के कयास

गौरतलब है कि इससे पहले, अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं। खासकर तब जब उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया था। इंटरनेट पर कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिसमें दोनों को अनंत अंबानी की बारात में डांस करते हुए देखा गया था। डांस करने के बाद अनन्या -हार्दिक ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो किया। ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि अनन्या हार्दिक को डेट कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था।

आदित्य रॉय कपूर संग भी जुड़ चुका है नाम

बता दें कि हार्दिक से पहले अनन्या पांडे का नाम आदित्य रॉय कपूर संग खूब जोड़ा गया था। हालांकि, थोड़े दिन बाद उनके अलग होने की भी खबरें आने लगीं। अब काम करी बात करें तो, अनन्या पांडे स्टारर उळफछ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित, साइबर-थ्रिलर फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।