बेटे ने दी मुखाग्नि, केके पंचतत्व में विलीन

0
1192
KK's funeral
KK's funeral

आज समाज डिजिटल: Bollywood News: प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (केके) आज पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। मंगलवार रात कोलकाता में हो रहे कॉन्सर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी उन्हें मृत घोषित कर दिया। फैन्स को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि केके अब इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं बता दें कि सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ हमेशा-हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए। सिंगर के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए बड़े सेलेब्स

'Zindagi Do Pal Ki' Singer KK
‘Zindagi Do Pal Ki’ Singer KK

केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए। बता दें कि अंतिम यात्रा में केके अमर रहे के नारे भी लगे। केके के अंतिम दर्शन करने के लिए सिंगर सलीम मर्चेंट, श्रेया घोषाल और प्लेबैक सिंगर हरिहरन के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। बता दें कि गायक के पार्थिव शरीर को अंधेरी में आज सुबह 10.30 बजे अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बता दें कि जब सिंगर के घर पर उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा।

राज्य सरकार की ओर से राजकीय सम्मान

'Zindagi Do Pal Ki' Singer KK Passes Away
‘Zindagi Do Pal Ki’ Singer KK Passes Away

कोलकाता में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा, बेटे नकुल और बेटी तमारा समेत परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता के रबीन्द्र सदन पहुंची और ङङ के शव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी थी।

केके के अंतिम संस्कार की रस्मे उनके बेटे ने की

Singer KK of 'Chhod Aaye Hum Woh Galiyan'
Singer KK of ‘Chhod Aaye Hum Woh Galiyan’

गायक केके का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में हो रहा है। केके के अंतिम संस्कार की सभी रस्मे उनके बेटे नकुल कर रहे।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.