शादी के बंधन में बधे सिंगर कनिका कपूर और बिजनेसमैन गौतम

0
998
Bollywood News Kanika Kapoor-Gautam Wedding
Bollywood News Kanika Kapoor-Gautam Wedding

आज समाज डिजिटल, Bollywood News: बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर और बिजनेसमैन गौतम के साथ  चुकी है। इस कपल ने कल यानि 20 मई को लंदन में रस्मो के साथ सात फेरे लिए है। कनिका और गौतम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस बधाई दे रहे है।

Kanika Kapoor-Gautam Wedding
Kanika Kapoor-Gautam Wedding

कनिका कपूर पिछले कई दिनों से लंदन में ही हैं। जहां शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और बाकी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे। कनिका की मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में कनिका बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी।

Kanika Kapoor Wedding
Kanika Kapoor Wedding

शादी के दौरान कनिका और गौतम तस्वीरों में डांस और kiss करते भी नजर आए। कनिका ने आपने शादी में पिंक ब्राइडल लहंगा पहना था। जिसके साथ ही मैचिंग में कनिका ने रेड स्टोन वाला हार पहना था। इस लुक में कनिका काफी सुंदर लग रही थी।

Bollywood News Kanika Kapoor-Gautam Wedding
Bollywood News Kanika Kapoor-Gautam Wedding

वही अगर गौतम की बात करे तो गौतम ने अपनी शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। शेरवानी के साथ उन्होंने कनिका से मैच करता हार पहना था। साथ ही क्रीम कलर की ही पगड़ी और हर के साथ मैचिंग करती कलगी पहनी थी। साथ ही आपने लुक को पूरा करने के लिए ब्राउन लेदर बूट्स पहने थे। गौतम इस वेडिंग लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।

Kanika Kapoor and Gautam get married in London
Kanika Kapoor and Gautam get married in London
Kanika Kapoor Wedding
Kanika Kapoor Wedding

कनिका और गौतम शादी में परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। शादी के बाद इस कपल ने परिवार और करीबी दोस्त के साथ काफी तस्वीरें खिचवाई। साथ ही शादी में शामिल हुए लोगों ने कनिका और गौतम को ढेरों ब्लेसिंग्स दी।कनिका और गौतम की वरमाला, फेरे और सिन्दूर दान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। सभी तस्वीर में दोनों को एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे है। शादी में कनिका के दोस्त और सिंगर्स Meet Bros भी शामिल हुए थे।

Kanika  Kapoor mehndi ceremony photos
Kanika Kapoor mehndi ceremony photos

कनिका कपूर की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 18 साल की उम्र में शादी की थी और फिर वह लंदन चली गई थीं। इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं – आयाना, समारा और युवराज। और कुछ सालों के बाद उनका पहला रिश्ता खत्म हो गया। जिसके बाद कनिका कपूर ने अपने तीनो बच्चों को अकेले पाला है। अब उन्होंने 43 साल की उम्र में दूसरी शादी की है।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.