आज समाज डिजिटल, Bollywood News: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद देश में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विवाद में वुजुखाना में एक शिवलिंग पाया गया था। जिसके चलते शिवलिंग के आसपास के क्षेत्र को अदालत के निर्देशानुसार सील कर दिया गया है। हाल ही में वाराणसी की अदालत को सौंपी गई सर्वेक्षण रिपोर्ट अनुसार मस्जिद की दो दीवारों के पास हिंदू मंदिरों के कुछ निशान पाए गए हैं। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बॉलीवुड दिवा कंगना रनौत ने अपने विचार व्यक्त किए।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने कहा
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ की रिलीज की तैयार में है। जिसके लिए कंगना रनौत वाराणसी में अपनी फिल्म के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने गई हुए है। एक्ट्रेस से जब ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बारे में पूछा गया तो कंगना ने कहा कि “भगवान शिव वाराणसी के हर कण में हैं।” उन्होंने कहा, “मथुरा के हर कण में भगवान कृष्ण हैं, अयोध्या के हर कण में भगवान राम हैं। इसी तरह, काशी के हर कण में भगवान शिव हैं। उन्हें किसी संरचना की जरूरत नहीं है, वह हर कण में निवास करते हैं।”
ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने न्यूयॉर्क में बिताया क्वालिटी टाइम
कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीर
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म धाकड़ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को पहली बॉलीवुड स्पाई-थ्रिलर फिल्म माना जाता है जिसमें एक महिला मुख्य भूमिका में दिखाई देगी। फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नजर आएगे। थलाइवी स्टार हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए वाराणसी गया हुए है।
साथ ही में फिल्म की टीम भी थी। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वाराणसी से तस्वीरें शेयर की है। और लिखा है कंगना रनौत ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा “हर हर महादेव …. काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा जी की आरती टीम धाकड़ के साथ … 20 मई को रिलीज हो रही है …”
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक