Bollywood News: 1993 की फिल्म ‘गुमराह’ का एडेप्शन है ‘जिगरा’

0
899
Bollywood News 1993 की फिल्म ‘गुमराह’ का एडेप्शन है ‘जिगरा’
Bollywood News : 1993 की फिल्म ‘गुमराह’ का एडेप्शन है ‘जिगरा’

Jigra ‘Adaptation Of ‘Gumrah’, (आज समाज), मुंबई: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ 1993 की एक फिल्म का एडेप्शन है, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। दो दिन पहले ही ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर लॉन्च हुआ है और इसमें आलिया का काफी इंटेंस और एक्शन अवतार देखने को मिला है। इसमें एक बहन की कहानी  दिखाई है, जो विदेश की किसी जेल में बंद अपने भाई को बचाने के लिए तमाम प्रयास करते दिख रही है।

‘जिगरा’ में कई ट्विस्ट और थ्रिल

फिल्म में कई ट्विस्ट और थ्रिल हैं। फिल्म के टीजर ट्रेलर को मिल रही सराहना के बाद खुलासा हुआ है कि यह फिल्म 1993 में आई संजय दत्त और श्रीदेवी की मूवी ‘गुमराह’ का एडेप्शन है, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। संजय दत्त और श्रीदेवी के अलावा इस फिल्म में राहुल रॉय भी थे। करण जौहर के पिता यश जौहर ने फिल्म प्रोड्यूस की थी।

‘गुमराह’ की कहानी

एक सूत्र ने कहा, ‘गुमराह’ एक ऐसे शख्स की कहानी थी जो अपने प्रेमी को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है, जो एक विदेशी जेल में कैदी है। सूत्र के अनुसार कुछ बदलावों के साथ, ‘जिगरा’ के मेकर्स ने गुमराह का रीमेक बनाने का फैसला किया। आॅरिजनल कहानी में उन्होंने जो दो सबसे बड़े बदलाव किए हैं, वह यह है कि यहां लड़की लड़के को बचा रही है। दूसरा वे प्रेमी होने के बजाय भाई-बहन हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस की हैं दोनों फिल्में

सूत्र ने बताया कि दोनों ही फिल्में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की हैं। सूत्र ने बताया, ‘गुमराह’ के राइट्स हासिल करना कोई समस्या नहीं थी। इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने ही बनाया था, जिन्होंने ‘जिगरा’ को भी प्रोड्यूस किया है। जैसे धर्मा प्रोडक्शंस ने 1990 की ‘अग्निपथ’ को करण जौहर ने 2012 में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त के साथ फिर से बनाया। दिलचस्प बात यह है कि ‘गुमराह’ को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और अब उनकी बेटी आलिया इसके एडेप्शन में लीड रोल निभा रही हैं।