कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान की दूसरी आउटिंग

0
840
Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival

आज समाज डिजिटल, Bollywood News: कान्स फिल्म फेस्टिवल जोकि 17 मई से शुरू हो गया था। इसमें बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई है। इन्ही हस्तियों में से एक टीवी स्टार हिना खान भी है। 75th कान्स फिल्म फेस्टिवल के सातवें दिन हिना खान आइस ब्लू आउटफिट पहनकर नजर आई।

Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan’s second outing at Cannes Film Festival

हिना खान का इस इवेंट में यह दूसरी आउटिंग है। पिछले हफ्ते हिना खान ने फेस्ट आउटिंग में रेड कार्पेट पर वॉक किया था। जब एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर नहीं होती हैं, तो वह फ्रेंच रिवेरा को एन्जॉय करती है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती है। फैंस इन तस्वीरों को देख कर खुश होते है और एक्ट्रेस की तारीफें करते है।

Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan’s second outing at Cannes Film Festival

हिना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना ने स्काईटन कॉउचर के शेल्फ से फ़िरोज़ा ब्लू ड्रेस पहना था। इस ड्रेस में प्लंजिंग वी नेकलाइन, फुल स्लीव्स, फिगर-स्किमिंग सिल्हूट है जो हिना की खूबसूरती को ओर भी बढ़ा रहा है।

Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan’s second outing at Cannes Film Festival

हिना खान ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर किलर हाई हील्स, डायमंड रिंग्स और मैचिंग ईयररिंग्स पहनी है। साथ ही शिमरी सिल्वर आई शैडो, मस्कारा-आईलैशेज, ग्लॉसी माउव लिप शेड, ऑन-फ्लेक ब्रो, ग्लोइंग स्किन, ब्लश गाल और बीमिंग हाइलाइटर से अपने लुक को पूरा किया।

Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan’s second outing at Cannes Film Festival

हिना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “A very good morning from the French Riviera,” (“फ्रेंच रिवेरा से एक बहुत अच्छी सुबह,”) इन तस्वीरों को देखकर फैंस के होश उड़ गया है। फैंस इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस पर अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया। साथ ही कमेंट कर तारीफ भी कर रहे है।

Bollywood News Hina Khan's second outing at Cannes Film Festival
Bollywood News Hina Khan’s second outing at Cannes Film Festival

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook