कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई हिना खान आपने ‘बॉस लेडी’ लुक के साथ

0
831
Hina Khan's 'Boss Lady' Look
Hina Khan's 'Boss Lady' Look

आज समाज डिजिटल, Bollywood News : 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुवात 17 मई से हो चुकी है। इस फेस्टिवल में कई हस्तियां शामिल हुई है। इस फेस्टिवल में हिना खान भी शामिल हुई है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में टीवी स्टार हिना खान ‘बॉस लेडी’ लुक सामने आ चुका हैं।

टीवी स्टार हिना खान इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। कान्स से एक्ट्रेस के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि अब हिना का ‘बॉस लेडी’ अवतार सामने आया है, जिसमें वह हमेशा की तरह कातिलाना नजर आ रही हैं।

Hina Khan's 'Boss Lady' Look
Hina Khan’s ‘Boss Lady’ Look

अपने नए लुक को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ‘बॉस लेडी’ के लुक में एकदम कड़क लग रही हैं। फोटो में हिना को काले रंग के पैंटसूट में पावर स्टेटमेंट बनाते हुए देखा जा सकता है। शर्ट से हटकर हिना, बोल्ड नेकलाइन ब्लेजर वह में रॉक करती हुई नजर रही हैं।

Hina Khan 'Boss Lady' Look
Hina Khan ‘Boss Lady’ Look

चेहरे लाइट मेकअप किए हुए और अपने बालों का बन बनाए, हिना ने स्ट्रैपी हील्स और लाइट ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया।

इन तस्वीरों में हिना खान कभी सड़क पर वॉक करती नजर आ रही हैं तो कभी अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं, जिसमें वह बेहद क्लासी लग रही हैं।

Hina Khan in a black pantsuit
Hina Khan in a black pantsuit

बता दें कि इस बार हिना खान कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के पोस्टर लॉन्च के लिए आई हैं। ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ फिल्म के जरिए हिना खान इंडो-हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। हिना के फिल्म का पोस्टर कान्स के इंडिया पवेलियन में लॉन्च किया गया।

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का Cannes Film Festival 2022 में स्टाइलिश लुक, पहले दिन ब्लैक और गोल्डन रंग साड़ी में की एंट्री

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.