Bollywood News: महीनों बाद घर से बाहर निकलीं हिना खान, शानदार लुक्स पर फिदा हुए फैंस

0
216
Bollywood News महीनों बाद घर से बाहर निकलीं हिना खान, शानदार लुक्स पर फिदा हुए फैंस
Bollywood News : महीनों बाद घर से बाहर निकलीं हिना खान, शानदार लुक्स पर फिदा हुए फैंस

Actress Hina Khan, आज समाज), मुंबई: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं वॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान संकट की इस घड़ी में लगातार हिम्मत बनाए हुए हैं। वह शुरू से खुद को पॉजिटिव और मोटिवेट रखे हुए हैं। उनके फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। हिना खान कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के साथ-साथ अपनी लाइफ को एन्जॉय भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक खूबसूरत दिन की झलक फैंस को दिखाई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की कई तस्वीरें

हिना खान ने बताया कि वह महीनों बाद पहली बार घर से बाहर निकली हैं और उन्हें अपनी फेवरिट मिठाइयां और कुछ और  खरीदारी करते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह वह हॉट चॉकलेट पीते और कुकीज, मैकरॉन, नमकीन और अन्य फूड एन्जॉय करते दिख रही हैं।

जानें क्या लिखा

हिना खान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, एक अच्छी और डिजर्विंग ट्रीट एन्जॉय करते कुछ महीनों बाद खरीदारी और हॉट चॉकलेट के लिए मैं बाहर निकली। उन्होंने आगे लिखा, बस मैं, खुद को लाड़-प्यार कर रही हूं और इसका आनंद ले रही हूं।

नियॉन ग्रीन फुल-स्लीव टॉप…

तस्वीरों में हिना नियॉन ग्रीन फुल-स्लीव टॉप, जींस और सफेद जूते में बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने लुइस वुइटन व गुच्ची ब्रांड से भी खरीदारी की। हिना को अपने ही लंबे बालों से बनी विग पहने देखा गया, जिसके बारे में उन्होंने हाल में शेयर किए वीडियो में बताया था कि कीमोथेरेपी सेशन के बाद उन्होंने अपने बाल मुंडवा लिए थे और वह अपने बालों से बनी विग पहन रही हैं।

कमेंट कर इन्होंने लुटाया प्यार

हिना खान की इस पोस्ट पर ‘गुल्लक’ और ‘पंचायत’ फेम सुनीता रजवार ने कमेंट कर लिखा, आप और भी ज्यादा खुशियों के हकदार हो डियर। आप एक रॉकस्टार हैं। सुनीता ने लाल दिल वाला इमोजी भी अपने कमेंट में शामिल किया। बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे राजीव अदातिया ने भी लाल दिल वाला इमोजी कमेंट कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया।